जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज सिरसा के प्रथम वर्ष के छात्रों ने यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम में बाजी मारी
Apr 24, 2025, 13:47 IST
| 
हरियाणा के सिरसा में स्थित जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान स्थान का नाम रोशन कर दिया। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परिणामों में बीटेक प्रथम वर्ष के सभी विभागों के12 छात्रों ने टाप 10 स्थानों पर कब्जा किया है। इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ जयप्रकाश ने बहुत हर्ष प्रकट करते हुए प्राचार्य डॉ वरिंदर सिंह को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रथम वर्ष में उनका यह प्रदर्शन काबिल ए तारीफ है और आगे भी इसी प्रकार मेहनत करते रहें और संस्थान एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने प्रथम वर्ष के शिक्षकों को भी उनकी कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन के लिए सराहना की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर वरिंदर सिंह ने और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि प्रथम वर्ष में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग के आठ छात्रों ने यूनिवर्सिटी में पहले 10 स्थानों पर जगह बनाई है जिसमें अर्पित कपूर ने 80. 75% अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है उसके बाद हरमंदीप सिंह ने 78.75 प्रतिशत के साथ दूसरा, देवांग रोहिला ने 78.13% के साथ तीसरा, प्रभजोत कौर ने 70.25 % से चौथा स्थान ,रोहित ने 76.75% के साथ पांचवा, निखिल ने 75.38% से छटा एवं नितिन कुमार ने 74.75% अंक प्राप्त करके सातवां स्थान प्राप्तकिया है। इसी प्रकार मैकेनिकल विभाग के मनीष यादव ने 70% अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत विभाग के छात्र हरदीप ने 75% अंक प्राप्त करके दूसरा एवं पूजा ने 67.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान हासिल किया। कंप्यूटर विभाग की छात्रा नवजोत गिल ने 81.5% अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में आठवां स्थान हासिल किया है। सिविल विभाग की छात्रा दीपिका ने 73.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में आठवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने सभी छात्रों एव विभाग अध्यक्ष डॉ सिल्की को बधाई दी और शुभकामनाएं दी।