दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए आप के पांच पार्षद, आप को बड़ा झटका
Aug 25, 2024, 16:34 IST
| 
भारतीय जनता पार्टी को delhi में विधानसभा चुनाव से पहले मजबूती मिली है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पांच पार्षद रविवार को बीजेपी में शामिल हो गये। इससे आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में आप पार्षद बीजेपी में शामिल हुए।
आप के पांच पार्षदों ने BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों में वार्ड 178 से सुगंधा बिधूड़ी, वार्ड 28 से राम चंद्र, वार्ड 30 से पवन सहरावत, वार्ड 180 से मंजू निर्मल, वार्ड 177 से ममता पवन शामिल हैं।