home page

गांव पन्नीवाला मोटा स्थित चौधरी देवी लाल राज्य अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

 | 
Five-day faculty development program concluded at Chaudhary Devi Lal State Engineering and Technology Institute located at village Panniwala Mota

mahendra india news. new delhi

Five-day faculty development program concluded at Chaudhary Devi Lal State Engineering and Technology Institute located at village Panniwala Mota

हरियाणा में सिरसा जिले के गांव पन्नीवाला मोटा स्थित चौधरी देवी लाल राज्य अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CDALSIET) पन्नीवाला मोटा ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईसीटी अकादमी, सी-डैक मोहाली के सहयोग से LOT, AI और इसके अनुप्रयोग विषय पर 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का सफल आयोजन किया। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित था। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. MP पूनिया, कैंपस निदेशक, बीएफजीआई, बठिंडा, एवं पूर्व उपाध्यक्ष एआईसीटीई, नई दिल्ली और डा. बलविंदर सिंह, संयुक्त निदेशकए सी.डैक मोहाली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की निदेशक-प्राचार्या डा. मीना कुमारी और सह-संयोजक माणिक गोयल, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। डा. श्याम सुंदर बंसल, संस्थान के रजिस्ट्रार ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में सी.डैक, IIT, NIT और सीएसआईआर-सीएसआईओ के विशेषज्ञों द्वारा व्या यान दिये गए। कार्यक्रम का समापन सत्र माणिक गोयल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now