home page

सीडीएलयू में पांच शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया

 | 
Five researchers declared eligible for PhD degree in CDLU
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा सीडीएलयू में सोमवार को पांच शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किया गया।  हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हायर एजुकेशन तथा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति श्री विनीत गर्ग ने परीक्षकों के बोर्ड व शोध समिति की अनुशंसा पर पांच शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।


परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर शैलेंदर सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हायर एजुकेशन तथा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विनीत गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित रिसर्च डिग्री कमेटी की बैठक में अंग्रेजी एंड फॉरेन लैंग्वेज विभाग की अस्मि, भौतिक विज्ञान विभाग की मंजीत कौर व पूनम, एजुकेशन विभाग की चेतना तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की आशा को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अध्यक्षों सहित रिवल ब्रांच की अधीक्षक रश्मि बब्बर तथा सहायक धर्मवीर उपस्थित थे