home page

सिरसा जिला के इस गांव में घी फैक्ट्री में खाद्य एवं सीएम फ्लाइंग की रेड, घी व दूध के लिए सैंपल

 | 
Food and CM Flying raided a Ghee factory in this village of Sirsa district, took samples of Ghee and milk
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के गांव मतुवाला में मंगलवार को घी फैक्ट्री में खाद्य एवं सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की गई। सीएम प्लाइंग की टीम जैसे ही फैक्ट्री के अंदर पहुंची। इसके बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने फैक्ट्री के अंदर घी व दूध के सैंपल लिए हैं। 


सीएम फ्लाइंग की टीम में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, एएसआई सुरेंद्र, गुप्तचर विभाग की टीम के सदस्य व फूड इंस्पेक्टर डा. गौरव के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इसके बाद टीम ने वहां पर बन रहे उत्पाद के साथ रिकॉर्ड भी जांचा। वहीं टीम ने घी व दूध के सैंपल लिए हैं। इन सैंपल की लैब में जांच की जाएगी।