विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित

हरियाणा के सिरसा में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सिविल अस्पताल रोड पर स्थित पी आर केन्द्र पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और हर घर गृहणी योजना के बारे में अवगत करवाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल कुमार ने हर घर गृहणी योजना के बारे जानकरी देते कहा कि इस योजना के तहत बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड धारक परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने पर एक वर्ष बाद में बारह एलपीजी सिलेंडर पांच सौ रूपये की दर से मिलेंगे। रजिस्ट्रेशन सीएससी केंद्रों पर होगा। इस अवसर पर निरीक्षक घड़सी राम, निरीक्षक भूपेश गोयल, निरीक्षक रिशीकान्त भाटिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।