विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित

 | 
Food and Supplies Department organized a program on World Consumer Rights Day
mahendra india news, news

हरियाणा के सिरसा में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सिविल अस्पताल रोड पर स्थित पी आर केन्द्र पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और हर घर गृहणी योजना के बारे में अवगत करवाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस अवसर पर उपस्थितजनों को उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राहुल कुमार ने हर घर गृहणी योजना के बारे जानकरी देते कहा कि इस योजना के तहत बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड धारक परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने पर एक वर्ष बाद में बारह एलपीजी सिलेंडर पांच सौ रूपये की दर से मिलेंगे। रजिस्ट्रेशन सीएससी केंद्रों पर होगा। इस अवसर पर निरीक्षक घड़सी राम, निरीक्षक भूपेश गोयल, निरीक्षक रिशीकान्त भाटिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।