home page

नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चलाने पर गांव में सरपंच के घर पर किया पथराव, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई

 | 
For running a campaign against drug smugglers, stones were pelted at the house of Sarpanch in the village, the car was also damaged
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में फतेहाबाद जिले से हैं। जिले के गांव जाखल के सरपंच के आवास पर शनिवार देर रात्रि कुछ व्यक्तियों ने पथराव कर दिया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, सीसीटीवी फुटेज में 4-5 व्यक्ति पत्थरबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। सुबह घर के आंगन में ईंट पत्थर बिखरे हुए मिले और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।


सरपंच ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इस घटना के बाद रविवार सुबह जाखल पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट हुई है। 


जानकारी के अनुसार पता चला है कि सरपंच ने पिछले माह नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी, ऐसे में उनका संदेह है कि उन्हीं में से कुछ व्यक्तियों ने उनके आवास पर पथराव किया है। 

जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले माह उन्होंने जाखल क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी, तब पुलिस ने कुछ व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया था। इस दौरान थाने का 2 बार घेराव भी किया गया था, इसके चलते कुछ लोग उनसे रंजिश पाले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियोंं ने ही उनके घर पर पथराव किया है, जिससे एरिया में दहशत का माहौल है।

WhatsApp Group Join Now

वहीं, मौके पर पहुंचे जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आधी रात की यह घटना है। सीसीटीवी फुटेज में धुंध के कारण कुछ ज्यादा चेहरे नजर नहीं आ रहे लेकिन फिर भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी ने बताया कि जाखल क्षेत्र में रात्रि गश्त बढाई हुई है व डायल 112 भी सक्रिय है। नशा तस्करों पर भी लगाम लगाई जा रही है।

पिछले महीने सरपंच के नेतृत्व में लोगों ने कथित तौर पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों के घर पर नारेबाजी की थी, जिसके बाद छत से उनके ऊपर पथराव किया गया था। अगले दिन लोगों ने थाने में पहुंचकर धरना दे दिया था। इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में दो-तीन लोगों को पकड़कर पुलिस को भी सौंपा गया था।