home page

ग्रामीण स्तर पर पहली बार होगा हरियाणा के गांव माधोसिंघाना में किसान मेले व प्रदर्शनी का आयोजन: श्रवण बैनीवाल

 | 
For the first time, farmers fair and exhibition will be organized in village Madhosinghana of Haryana at rural level: Shravan Bainiwal
mahendra india news, new delhi

लोहड़ी और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ग्रामीणांचल किसानों के लिए आगामी 13 व 14 जनवरी को हरियाणा में सिरसा जिले के गांव माधोसिंघाना में पहली बार किसान मेले व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस मेले व प्रदर्शनी में सिरसा के साथ-साथ राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों से भी किसान शिरकत करेंगे। मेले व प्रदर्शनी में 500 किसानों के साथ-साथ प्रगतिशील किसानों को भी स मानित किया जाएगा। 


सिरसा एफपीओ ( ाारत सरकार) के चेयरमैन श्रवण बैनीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। बैनीवाल ने बताया कि इस आयोजन का मु य उद्देश्य किसानों के उत्पादों को कंपनियों तक पहुंचाना और कंपनियों के उत्पादों को किसानों तक पहुंचाना है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों के तहत एफपीओ द्वारा एक बड़ा किसान मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सैकड़ों कृषि जगत से जुड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं, जो अपने कृषि उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। बैनीवाल ने बताया कि किसान इस मेले में आकर किसान न केवल अपने व्यवसाय के लिए नई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि अपने उत्पादों को बाजार में ले जाने के नए तरीके भी सीख सकते हैं। किसान भाइयों और कंपनियों से अपील की जा रही है कि वे इस मेले में अधिक से अधिक सं या में भाग लें, ताकि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके और किसानों को अपने उत्पादों के लिए एक नया मंच प्राप्त हो।


सांस्कृतिक कार्यक्रम माहौल को बनाएंगे खुशनुमा:
बैनीवाल ने बताया कि मेला स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पंजाबी और हरियाणवी कल्चर पर आधारित विभिन्न नृत्य प्रदर्शन और सोलो डांस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य किसानों के जीवन और उनकी मेहनत को समर्पित एक सांस्कृतिक उत्सव मनाना है।
कृषि विज्ञान और उत्पादन से संबंधित विशेषज्ञ भी करवाएंगे उपस्थिति:
मेले में कृषि विज्ञान और उत्पादन से संबंधित विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे। कृषि क्षेत्र के प्रमुख वैज्ञानिक और डॉक्टर, जिनमें प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डा. ओपी बिश्नोई और मौसम विशेषज्ञ डा. मदन खीचड़ भी अपने ज्ञान और अनुभव से किसानों को लाभान्वित करेंगे।

WhatsApp Group Join Now