home page

ऐलनाबाद से पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने भरा नामांकन, रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़

 | 
ऐलनाबाद से पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने भरा नामांकन, रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की सबसे हॉट सीट ऐलनाबाद से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल को टिकट दी है। ऐलनाबाद से पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने वीरवार को नामांकन किया। इसके बाद पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने चौपटा से लुदेसर, जमाल, माधोसिघाना सहित ऐलनाबाद हलका के अनेकों गांवों से रोड शो निकाला। रोड शो में सर्मथकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बात देंं कि पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल का इनेलो के विधायक व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला व भाजपा के उम्मीदवार अमीर चंद मेहता से मुकाबला होगा। 


टिकट लेकर आने का वादा किया 
पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि मेरा काम टिकट लेकर आना था, टिकट ले आया, अब जीता कर भेज देना, सब आदमी का काम करूंगा। फायदें वाली बात सोच लेना। सबको साथ लेकर चलूंगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार होगी। ऐलनाबाद हलका में जो विकास कार्य रूके हुए हैं। उनको पूरा करवाने का कार्य करूंगा। 
पूर्व विधायक बैनीवाल भरत सिंह बैनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद हलका से पार्टी ने टिकट दी है। मुझे विश्वास है जनता मुझे चुने कर विधानसभा में भेजेगी। 

टिकट मिलने का ऐलनाबाद हलका के गांवों में जश्र
पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल को जैसे ही ऐलनाबाद हलका से टिकट मिलने की घोषणा हुई। इसके बाद ऐलनाबाद शहर, चौपटा सहित अनेक गांवों मेें समर्थकों ने पटाखे व अतिशबाजी चलाकर खुशी व्यक्तकी।