home page

ओडिसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल को भेंट की चार साहिबजादों, माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह की प्रतिमा

 | 
Former Governor of Orissa Prof. Presented statues of four Sahibzadas, Mata Gujri and Guru Gobind Singh to Ganeshilal
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में मानव सेवा समाज कल्याण ट्रस्ट के सदस्यों ने समाजसेवी बलवंत शैली के नेतृत्व में उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल को चार साहिबजादों, माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह की प्रतिमा भेंट की। बलवंत शैली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इसी अभियान में चार साहिबजादों, माता गुजरी और श्री गुरु गोविंद सिंह की तस्वीर भेंट कर इस अभियान को गति देने का प्रयास किया गया है। 

उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। श्री गुरु गोविंद सिंह के चार बेटों अजीत सिंह, जूझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह थे। उनके छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया था। जिस कारण जालिम शासक नवाब वजीर खान ने उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। उनके त्याग, बलिदान और देश प्रेम के अनूठे बलिदान स्वरूप की शहादत को प्रत्येक बच्चे को अवगत कराने के लिए वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को याद किया जाता है। इस मौके पर मानव सेवा समाज कल्याण ट्रस्ट के सदस्य आनंद रावत, शिव जिंदल, सचिन, सोनू खीवा सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।