पूर्व अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह ने यूनियन की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सौंपा मांग पत्र
Former President Sardar Baljit Singh submitted a memorandum to Chief Minister Naib Singh Saini regarding the demands of the union

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधा कृष्णन ऑडिटोरियम में हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के वार्षिक अधिवेशन हुआ। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में हरियाणा यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बलजीत सिंह ने यूनियन की तरफ से मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। अधिवेशन में पहुंचने पर पत्रकारों का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बलजीत सिंह व यूनियन के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह मेहरा ने आभार व्यक्तकिया है। मांग पत्र सौंपने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा कि पत्रकारों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी कर कैशलेश कार्ड पत्रकारों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके साथ ही पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने, रियायती रेलवे सुविधा व मान्यता के नियमों में सरलीकरण समेत अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें लागू किया जाएगा। बता दें कि हरियाणा यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस के वार्षिक अधिवेशन में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व बाबा कपिलपुरी महाराज व राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे तथा पत्रकारिता को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए।
ये रखी गई गई मांग
यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह ने यूनियन की मांगों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा, जिसमें पत्रकारों की पेंशन 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने, पत्रकारों के लिए कैशलेश उपचार योजना शुरू करने, पत्रकारों के लिए मान्यता के नियम सरल करने आदि शामिल थी। कार्यक्रम में फतेहाबाद के पत्रकारों ने हरियाणा यूनियन आफ वर्किंग जर्नलिस्टस की अगुवाई में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे फतेहाबाद के पत्रकार जसपाल सिंह की आर्थिक मदद सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री ने हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन की ओर से रखी गई मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया।