home page

सिरसा के गांव रूपाना खुर्द मेें पूर्व सरपंच के पिता की तेजधार हथियार से हत्या

आपसी रंजिश के चलते की गई हत्या

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
आपसी रंजिश के चलते की गई हत्या

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव रूपाना खुर्द के पूर्व सरपंच के पिता की तेजधार हथियार रविवार को हत्या कर दी। वहीं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के भी गंभीर चोट लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हत्या कारण पंचायती जमीन को लेकर दो पक्षों में दोपहर बाद झगड़ा होना बताया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार दोनों पक्षों में झगड़ा हो चुका है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

गांव की फिरनी पर हुआ झगड़ा 
गांव रूपाना खुर्द के पूर्व सरपंच रोहताश कुमार के पिता संतलाल के साथ दूसरे पक्ष कुलदीप व महेंद्र सिंह का झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है, इसी दौरान एक पक्ष ने संतलाल पर तेजधार हथियार से हमला कर दी। इससे उसके गंभीर चोट लगी। वहीं दूसरे पक्ष के महेंद्र ङ्क्षसह के भी झगड़े के दौरान चोट लगी है। मामले की सूचना मिलते ही गांव में भय का माहौल बन गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया है। यहां अभी पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने में जुटी है।

वहीं मृतक के भाई पालाराम ने बताया कि पंचायती जमीन को अप्रैल माह में बोली के दौरान ठेके पर लिया था। जिसके बाद वह खेत की जोताई का काम कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही महेंद्र और कुलदीप पुत्र भागीरथ इसके कारण उनसे रंजिश रखे हुए थे। उक्त आरोपियों ने भी जमीन लेने के लिए बोली लगाई थी। जिसके बाद से वह उसके साथ कई बार झगड़ा भी कर चुके है। 


उन्होंने नरमे की चुगाई के लिए मजदूरों को लगा रखा था। लेकिन महेंद्र और कुलदीप ने मौके पर जाकर काम रूकवा दिया और सभी मजदूरों को धमका कर वापस भेज दिया। मजदूरों ने मामले की जानकारी उन्हें आकर दी। जिसके बाद उनका भाई संतलाल, उसका बेटा रोहताश, सुभाष, महेंद्र व जयवीर उक्त दोनों से बातचीत करने के लिए उनके घर पर गए। तभी महेंद्र और कुलदीप ने अन्य 10 से 12 सा​थियों के साथ उन सभी पर तेजधार ह​थियारों से हमला कर दिया। इस दौरान पूर्व सरपंच रोहताश के पिता संतलाल के सिर और शरीर पर कई गंभीर चोटें लग गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।