नैनीताल के भीमताल में रोडवेज बस खाई में गिरने से बच्चे समेत चार की मौत, 15 घायल से अधिक घायल, रेस्क्यू जारी
देश की बड़ी खबरों में उत्तराखंड के भीमताल की है। जहां पर बुधवार बड़ा हादसा हो गया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे सहित 4 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है।
इस दुर्घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क पर लाया गया है। सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। इसी के साथ ही प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। सड़क हादसे में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। नैनीताल से फायर बिग्रेड विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंचकर राहत कार्य में लगी हुई है।