चार पुलिस कर्मचारियों ने दुकान बंद करवाने की धमकी देकर हफ्ता वसूली करने की दी धमकी, निलंबित के साथ चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Four police personnel threatened to close the shop and extort money from it, four policemen arrested along with the suspended one

mahendra india news, new delhi
हरियाणा की बड़ी खबरों में गुरुग्राम से है। जहां पर सेक्टर 18 में क्यू बिल्डिंग के पास अस्थाई झोपड़ी बनाकर रहने और उसके बाहर चाय-पराठे की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति पुलिस कर्मचारियों से परेशान था।
शिकायत के मुताबिक चार पुलिसकर्मियों द्वारा दुकान बंद कराने की धमकी देकर हफ्ता और माह वसूली का मामला सामने आया है। बुधवार को पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने इन चारों आरोपितों के विरुद्ध सेक्टर 17-18 पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया है।
इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। थाना पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
इस पुलिस आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से इन सभी आरोपित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज करने और गिरफ्तारी के आदेश दिए। इन सभी आरोपितों को निलंबित कर दिया गया। थाना पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ के बाद इन सभी को भोंडसी जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच एसीपी उद्योग विहार को सौंपी गई है। इन आरोपितों में सेक्टर 17-18 में तैनात एएसआइ बिजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजबीर, ईआरवी पर तैनात सिपाही अजय कुमार और एसपीओ अनिल शामिल है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के बथिया गांव निवासी गुलाब सिंह साहू ने पुलिस आयुक्त को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर 18 में क्यू बिल्डिंग के गेट के सामने अस्थाई झोपड़ी बनाई हुई है। वहीं पर चाय-पराठा, सिगरेट की दुकान कर रखी है। दुकान पर सेक्टर 18 थाने का हेड कांस्टेबल राजबीर आता था।
राजबीर दुकान बंद करने की धमकी दी और कई बार दुकान बंद भी कराई। उनका सामान भी उठा ले जाता था। राजबीर से कई बार माफी मांगी, निवेदन किया तो उसने प्रत्येक सप्ताह के 5 हजार रुपये मांगे। मजबूर होने पर वह यह राशि देने लगे। हर हफ्ते अलग-अलग दिन में राजबीर आकर रुपये ले जाता था।
सभी को अरेस्ट कर भेजा जेल
इसके बाद बताया गया कि कुछ समय बाद दुकान पर ईआरवी स्टाफ के सिपाही अजय और एसपीओ अनिल भी आने लगे। यह दोनों लोग भी दुकान बंद करने की धमकी देकर प्रत्येक सप्ताह कभी एक हजार तो कभी 5 सौ रुपये लेने लगे। इससे परेशान होने गुलाब सिंह ने झोपड़ी के अंदर कैमरा लगा लिया। बीते दिनों जब राजबीर, अनिल व अजय दुकान पर आए तो इन्होंने रुपये देते हुए वीडियो बना लिया।
इसी के साथ यह भी आरोप लगया गया कि गुलाब सिंह ने सेक्टर 17-18 थाने में तैनात एएसआई बिजेंद्र को वह 4-5 वर्ष से जानते हैं। वह भी उनके पास आता था और दुकान बंद करने की धमकी देकर हर माह दस हजार रुपये ले जाता था। कुछ आरोपितों ने इससे खातों में भी रुपये डलवाए। इसकी रसीद भी इन्होंने पुलिस आयुक्त को सौंपी।
।