सिरसा में 4 दशक पुरानी ऑटो मार्केट की समस्यां का करवाया समाधान: गोपाल कांडा
mahendra india news, new delhi
सिरसा से हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा ने खाजाखेड़ा, गांधी कॉलोनी, वार्ड नं 18, 22, 23, 31, ओएचएम सीने गार्डन, रानियंा रोड, वाल्मीकि चौक, हाऊसिंग बोर्ड फलैट सेक्टर 19 व ऑटो मार्केट में जनसभाओं में शिरक्त कर शहरवासियों से मुलाकात की। प्रत्याशी गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा की ऑटो मार्केट एशिया की सबसे बड़ी ऑटो मार्केट है परंतु वर्षों से इस मार्केट में असुविधाओं व रजिस्ट्रीयों के अभाव में मिस्त्री भाईयों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। परंतु उन्होंने मंत्री रहते हुए सबसे पहले मिस्त्रीयों भाईयों को ऑटो में उनका मालिकाना हक दिलवाने का काम किया और पक्की सड़कें, स्ट्रीट लाईटें, सीवर लाईन सहित तमाम मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाई। कांडा ने कहा कि उनके विरोधि परिवार ने सिरसा में 25 साल राज किया, लेकिन बावजूद इसके सिरसा में कोई विकास कार्य नहीं करवाया। सुनिता सेतिया खुद इंप्रुवमेंट कमेटी सदस्य थी और उनके पिता मंत्री रहते हुए भी ऑटो मार्केट का विकास नहीं करवा पाए। आज वो लोग सिरसा की जनता से वोट मांगने तो आ रहें हैं लेकिन उनके पास न तो पहले को कोई करवाया विकास कार्य बताने को है और न ही उनके पास सिरसा के विकास का कोई विज़न है। कांडा ने कहा कि विरोधियों को केवल कांडा परिवार द्वारा सिरसा की जनता के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों से दिक्कत हैं और वो चाहते हैं कि कांडा परिवार को जनता की सेवा करने से किसी प्रकार रोका जाए। लेकिन हमने हमेशा सेवा की है और आगे भी निरंतर करते रहेंगे।
हलोपा गोपाल कांडा ने कहा कि अरोड़वंश समाज के नाम से सिरसा में एक स्कूल की स्थापना की गई थी। लेकिन आज उस स्कूल में कितने बच्चे नि:शुल्क प्राप्त कर रहें हैं, इसका जवाब विरोधी नेता सिरसा की जनता को दें। साथ ही बताएं की आज तक कितनी बार अरोड़वंश समाज की मीटिंग उक्त स्कूल में हुई ? उन्होंने कहा कि ये लोग समाज के नाम पर केवल अपना घर भरने का काम कर रहे हैं। इसलिए अब घर भरने वालों व घर से पैसे लगाकर समाज की सेवा करने वालों के बीच चुनाव करने का समय आ गया है। जनसभाओं में भारी संख्या में उमड़े जनसमूह ने हाथ खड़े कर एक स्वर में कहा कि आगामी 5 अक्तुबर को शिप के निशान वाला बटन दबाकर एक बार फिर गोपाल कांडा को विधानसभा भेजेंगे और सिरसा के विकास कार्यों को निरंतर जारी रखेंगे।
इस दौरान गोपाल कांडा प्राचीन सैन मंदिर में मात्था टेका और गली पीएनबी वाली में दुकानदारों से मुलाकात की।
इस अवसर पर गंगाराम बजाज, भुषण बहरोड, गुरदयाल मैहता, प्रदीप मैहता एडवोकेट, महावीर शर्मा, जयसिंह कुसुम्बी जिलाध्यक्ष हलोपा, महेंद्र सेठी, नीतिन सेठी, विजय बठला प्रधान ऑटो मार्केट, लाला रिछपाल जिंदल, अंग्रेज बठला, सुरेश कम्बोज, पप्पु रांझा, रवि फुटेला, रतनलाल जमालिया, गुगन, हैप्पी, पृथ्वी, सरदुल सिंह, सुभाष धुडिया, पंकज खेमका, मुकेश सैनी पूर्व प्रधान सब्जी मंडी, नरेंद्र सैनी प्रधान सब्जी मंडी, कृष्ण लाल सैनी, मा. महेंद्र सैनी, मोमनराम सैनी, सोहनलाल सैनी, जयसिंह सैनी, सुग्रीव सैनी, राजकुमार सैनी, बाबूलाल सैनी, विजय कुमार सैनी, जेपी मारू, सन्नी सैन, हीरालाल सैनी, महेंद्र सैन, कुलविंद्र कौर पूर्व सरपंच, हरजिंद्र सिंह बब्बू पूर्व सरपंच, भीम सैन, बुधराम सैन, पप्पी सैन, कालूराज रजलीवाल,
संजू सैन, विजय सैन, जगदीप चंद, मानकचंद जैन, नरेश सैनी, राजू गोरा, आर के जैन, अशोक नरुला, सुभाष बजाज, अश्वनी बंसल, राजकुमार सिंगल, प्रवीन बब्बर, देवेंद्र मोंगा, शिव सैनी, रामलाल फुटेला, आत्मप्रकाश रोहिल्ला, राजकुमार बजाज, नरेंद्र बंसल, ऊमा वर्मा, बिट्टू नागपाल, शिशु वाल्मीकि, राकेश प्रधान, प्रींस ग्रोवर, गुरमुख कंबोज, राज मैहता, नरेश गोयल, मोहनलाल बंसल, राजकुमार गुप्ता, जगतपाल चावला, घनश्याम बसंल, बंधु जमालिया, रतन जमालिया, सोमनाथ प्रधान, औमप्रकाश शर्मा पूर्व पार्षद, मदन लाल, रमेश मैहता, सुभाष बजाज, अशोक मैहता, ज्ञानचंद मैहता, भूवन दिवाकर, आशु कोचर, आशीष, राजेश गुर्जर, महेंद्र सर्राफ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।