home page

राजेंद्रा इंस्टीट्यूट सिरसा में लगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर, डॉ. विवेक गगनेजा ने आंखों के उचित पोषण के बताए उपाय

 | 
Free eye check-up camp organised at Rajendra Institute Sirsa, Dr Vivek Gagneja told the measures for proper nutrition of the eyes

 Mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजेंद्रा इंस्टीट्यूट सिरसा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें विवेक आंखों के अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विवेक गगनेजा ने संस्थान की करीब 250 छात्राओं के नेत्रों की जांच की। इस अभियान में उनके सहयोगी राजीव कुमार भी मौजूद थे।

Free eye check-up camp organised at Rajendra Institute Sirsa, Dr Vivek Gagneja told the measures for proper nutrition of the eyes

संस्थान के चेयरमैन एनके गुप्ता, संस्थान के सचिव पुलकित गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का औपचारिक शुभारंभ संस्थान के फार्मेसीकॉलेज प्राचार्य डॉ. संजीव कालड़ा ने किया। उन्होंने संस्थान प्रबंधन की ओर से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक गगनेजा व उनकी टीम का स्वागत किया।

विद्यार्थियों के नेत्रों की जांच के दौरान डॉ. विवेक गगनेजा ने कहा कि नियमित नेत्र जांच से शुरूआती समस्याओं की पहचान हो जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को आंखों के उचित पोषण के लिए लंबे समय तक मोबाइल व स्क्रीन टाइम के दुष्प्रभावों से बचने व समय समय पर आंखों की जांच के महत्व पर जोर दिया।

WhatsApp Group Join Now

शिविर के दौरान उन्होंने नवीन तकनीक की मदद से विद्यार्थियों के आंखों की जांच कर उन्हें सटीक रिपोर्ट प्रदान की। डॉ. विवेक गगनेजा ने आंखों की उचित देखभाल के लिए विद्यार्थियों को आवश्यक उपाय भी दिए। इस दौरान कुछ विद्यार्थियों को चश्मे के नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई।

इस अवसर पर संस्थान चेयरमैन एनके गुप्ता, सचिव पुलकित गुप्ता व प्राचार्य डॉ. संजीव कालड़ा ने डॉ. विवेक गगनेजा व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में युवाओं में मोबाइल का अत्याधिक उपयोग ही दृष्टि कमजोर होने का कारण बन रहा है जिससे बचने की अत्यंत आवश्यकता है। डॉ. विवेक गगनेजा ने भी विद्यार्थियों के लाभ के लिए आयोजित किए गए इस निशुल्क नेत्र जांच के लिए राजेंद्र इंस्टीट्यूट प्रबंधन का आभार जताया। शिविर को सफल बनाने में संस्थान की नर्सिंग प्राचार्या कुलविंद्र कौर, काउंसलर एकता कालड़ा, डॉ. राम, कुलवंत सिंह, परवरिश कंबोज, धीरज कंबोज सहित तमाम फैक्लटी सदस्यों का योगदान रहा।