home page

सिरसा जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर पार्टी परिचय का आयोजन, अनुशासन और आत्मविश्वास हैं सफलता की कुंजी: डॉ.जयप्रकाश

 | 
Fresher Party Introduction organized at Sirsa JCD Memorial Engineering College, Discipline and confidence are the keys to success: Dr. Jaiprakash
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित जेसीडी विद्यापीठ में स्थित जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करने के लिए फ्रेशर पार्टी परिचय 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ जयप्रकाश ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वरिंदर सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके उपरांत प्राचार्य डॉ. वरिंदर सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जयप्रकाश ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अपने बेहतरीन भविष्य के लिए सपने देखें और उन सपनों को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास और अनुशासन की राह पर चलते हुए कामयाबी हासिल करें। 


उन्होंने छात्रों को विश्वास दिलाया कि जेसीडी विद्यापीठ की मैनेजमेंट उनके सर्वांगीण  विकास के लिए तत्पर है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तैयार है। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ में समय-समय पर खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे उन्हें शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने का बेहतरीन अवसर मिलता है। उन्होंने सीनियर छात्रों की इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशंसा की और कहा कि उन्हें अपने जूनियर छात्रों को इस संस्थान में समन्वय स्थापित करने के लिए सहायता करनी चाहिए।

कार्यक्रम में जूनियर छात्रों द्वारा सोलो डांस, लेजी डांस भांगड़ा ग्रुप डांस शायरी कविता एवं कॉमेडी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मिस एवं मिस्टर फ्रेशर के चुनाव के लिए प्रथम वर्ष के छात्रों ने सभी चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को तगड़ी टक्कर दी। सभी चरणों के प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल ने ईशा एवं देवांग रोहिल्ला को मिस एवं मिस्टर फ्रेशर की उपाधि से सम्मानित किया। सनेहा धवन एवं हरनूर को मिस एवं मिस्टर ईव के किताब से नवाजा गया। वही सुखप्रीत एवं अर्पित कपूर को निर्णायक मंडल द्वारा मिस एवं मिस्टर टैलेंट की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटर विभाग के छात्रों पारस एवं करण सिंह ने बेहतरीन मंच संचालन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रथम वर्ष के छात्र देवांग रोहिल्ला एवं ग्रुप भंगड़ा प्रस्तुत करके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अर्पित कपूर एवं ग्रुप द्वारा लेजी डांस प्रस्तुत किया गया। छात्र शिवम ने रैप प्रस्तुत करके छात्रों का मनोरंजन किया। छात्रा ज्योति, संजू, ईशा एवं याचिका ने सोलो डांस प्रस्तुत करके वाहवाही बटोरी। छात्र वीर सिंह ने स्टैंड अप कॉमेडी के माध्यम से दर्शकों को आनंदित किया।कार्यक्रम में इंजीनियरिंग कॉलेज के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर आर एस बराड, प्राचार्यगण डॉ मोहित कुमार,  डॉ. शिखा गोयल के इलावा  डॉक्टर अमरीक गिल , डॉक्टर प्रदीप कंबोज, डॉक्टर रणदीप कौर एवं डिप्टी रजिस्ट्रार श्री एस एल सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अप्लाइड साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सिल्की, सांस्कृतिक इंचार्ज इंजीनियर मनीषा निरनिया एवं इंजीनियर गंगा सिंह की देखरेख में किया गया था।

WhatsApp Group Join Now