पटवारियों की सूची कहां से कैसे जारी हुई, सीएम बोले इसकी हो रही है जांच

पटवारी व कानूनगों 3 दिन काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। पटवारियों की पिछले दिनों जारी होने पर विरोध जताया जा रहा है। वहीं हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पटवारियों की सूची कहां से जारी हुई है और कैसे जारी हुई है, प्रदेश सरकार इसकी जांच करा रही है। अभी कुछ नहीं कह सकते।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। पटवारियों की सूची को लेकर कार्रवाई की बात पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह आगे का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप जारी 370 पटवारियों की सूची जारी की गई। अब इस सूची के विरोध में पटवारी लामबंद होने लगे हैं। पटवारियों के मुताबिक कि जिस प्रकार से सूची सोशल मीडिया व मीडिया में वायरल की गई है, वह सही नहीं है। पहले जांच करनी चाहिए थी।