SIRSA के मंदिरों में दान पात्रों से नगदी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग सहित दो युवक काबू

mahendra india news, new delhi
सिरसा जिले के मंदिरों में चोरी करने वालों का सिरसा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने नाबालिग सहित दो युवकों को काबू कर लिया है। पुलिस ने युवकों से बाइक व कुछ नगदी भी पकड़ी है। जो उन्होंने मंदिरों से चुराई है।
आपको बता दें कि पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 27 अक्टूबर 2023 की रात को सिरसा के रानिया रोड़ स्थित प्राचीन मंदिर के दान पात्र से चोरी की घटना को अंजाम दिया दिया गया। पुलिस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नाबालिग सहित दो युवकों को काबू कर लिया है।
थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान विजयपाल निवासी गांव पनिहारी व एक नाबालिग के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी ने बताया की रानियां रोड सिरसा स्थित प्राचीन मंदिर के पुजारी पवन शर्मा की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रो में स्थित मंदिरो से चोरी की चार वारदात, जबिक दो वारदातें गांव खैरेकां व फरमाई कलां के मंदिरों से चोरी स्वीकार की है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व कुछ नगदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।