home page

आम बजट 2025: केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स और जीएसटी में मिले छूट: कीति गर्ग

 | 
General Budget 2025: Income tax and GST exemptions in the Union Budget: Keeti Garg
mahendra india news, new delhi

 हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल सिरसा के प्रधान कीर्ति गर्ग ने केंद्र सरकार से आगामी केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स और जीएसटी में छूट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इनकम टैक्स में 10 लाख रुपये तक की वार्षिक छूट देनी चाहिए और जीएसटी को सरल बनाकर टैक्स दरों में कमी करनी चाहिए। 


उनका सुझाव है कि जीएसटी की दरें दो प्रकार की स्लैब में ही होनी चाहिए। आम उपयोग की वस्तुओं पर 5 फीसद और सामान्य वस्तुओं पर अधिकतम 15 फीसद छूट मिले। उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स की दरों में कमी से व्यापार और उद्योग में वृद्धि होगी। शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग भी वित्त मंत्री को पत्र लिखकर जीएसटी में सरलीकरण और इनकम टैक्स में छूट देने की अपील कर चुके हंै। कीर्ति गर्ग ने कहा कि इसके साथ-साथ व्यापारिक मंडियों में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सरकारी अधिकारियों मु यतया उपायुक्त या उपमंडलाधिकारी शहर के व्यापारिक माहौल को लगातार चैक करते रहें, तभी सफाई व्यवस्था में सुधार होगा।
फोटो: कीर्ति गर्ग