आंखों संबंधी समस्या पर तुरंत जांच करवाएं: डा. नीरू गिजवानी
mahendra india news, new delhi
सिरसा। बाबा बिहारी नेत्रालय एवं लायंस क्लब सिरसा सूर्या द्वारा बृजमोहन सिंगला के सौजन्य से स्व. ललिता सिंगला की स्मृति में आंखों की जांच का नि:शुल्क कैंप शिव मंदिर मुल्तानी कॉलोनी, सिरसा में लगाया गया। सचिव शेखर महिपाल ने बताया कि शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञा डा. नीरू गिजवानी ने अपनी टीम के साथ 220 लोगों की आंखें जांची और 10 मरीजों को आप्रेशन के लिए चयनित किया गया।
जरूरत के अनुसार मरीजों को नि:शुल्क दवाएं व चश्में भी वितरित किए गए। इस मौके पर डा. नीरू गिजवानी ने कहा कि आंखों की समय-समय पर देखभाल जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी में आंखों संबंधी अधिक समस्याएं आ रही है, क्योंकि वे मोबाइल का अधिक प्रयोग कर रहे हंै।
उन्होंने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वो अपने बच्चों को जितना हो सके दूर रखे और उनकी आंखों की समय-समय पर जांच भी करवाए, ताकि आंखों संबंधी समस्या को गंभीर होने से पूर्व ठीक किया जा सके। इस मौके पर बाबा बिहारी नेत्रालय के अध्यक्ष प्रवीण बागला, राकेश कुमार के साथ-साथ लायंस क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में शिव मंदिर प्रबंधन कमेटी का भी भरपूर सहयोग रहा। कंैप के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
