home page

Ghaggar River :घग्घर नदी से सिरसा व फतेहाबाद में खतरा, सिरसा में चार जगह से टूटी

घग्घर नदी एनएचएआई की टीम ने किया निरीक्षण 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
mahendra india news

mahendra india news, sirsa मानसून की बरसात सक्रिय रूप से बरस रही है। घग्घर नदी में पानी का बहाव तेज हो रहा है। सिरसा व फतेहाबाद में घग्घर नदी से अभी भी खतरा बना हुआ है। रविवार को सिरसा में घग्गर नदी चार जगह से टूट गई। घग्घर नदी मीरपुर, खैरेकां, पनिहारी और बुर्जकर्मग के बीच और नेजाडला कलां के पास से छोटे बांध टूटे गये।


मुख्य किनारे तक पहुंचा
आपको बता दें कि घग्गर नदी का पानी रिंग बांध को तोड़कर मुख्य बांध के किनारे तक जा पहुंचा है। जलस्तर बढ़ने पर हिसार से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने अलग अलग जगह पर जाकर निरीक्षण किया। इसी के साथ घग्घर नदी की रिपोर्ट तैयार की। 


टीम ने खैरेकां के पास घग्गर के पुल को 3 घंटे तक जांचा। इसके बाद पुराने पुल से यातायात शुरू  किया गया। इसी बीच सिरसा में रविवार दोपहर बाद बीच बीच में बूंदाबादी हुई। जिससे राहत कार्य में भी परेशानी आई।

नेजाडेला कलां के पास से घग्गर का पानी खेतों में होकर घग्गर नदी में जा मिला है। यहां पर पानी आने से खेतों में रहने वालों लोगों ने अपने मकानों को खाली कर दिया है।