home page

गुरुद्वारा पटना साहिब से होला मोहला मनाने सिरसा पहुंचे ज्ञानी सुखदेव सिंह

 | 
 ज्ञानी सुखदेव सिंह ने कहा कि जीवन में मनुष्य को कभी हार नहीं माननी चाहिए

mahendra india news, new delhi

गुरुद्वारा पटना साहिब से प्रसिद्ध कथावाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह होला मोहल्ला मनाने हरियाणा के सिरसा में पहुंचे। सिरसा में संगत के साथ उन्होंने फूलों व गुलाल की होली भाी खेली। इसके बाद वे सिरसा निवासी दीपक सिंह खरबंदा के निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने संगत को अपने प्रवचनों से निहाल किया। 


उन्होंने कहा कि होली भारत के प्राचीनतम त्योहारों में से एक है। त्योहार को सभी संगतजन मिलकर मनाएं। एक-दूसरे के प्रति कोई वैरभाव न रखें। उन्होंने कहा कि जीवन भी एक गाड़ी तरह है, जिसे लगातार चलायमान रहना चाहिए। 


ज्ञानी सुखदेव सिंह ने कहा कि जीवन में मनुष्य को कभी हार नहीं माननी चाहिए और न ही थकना चाहिए। हार से निराश होने की बजाय और मेहनत से जिदंगी में आगे बढ़ें। इस मौके पर नानक सिंह, अतर सिंह, नवनीत सिंंह, जगतार सिंह, रिखी सिंह सहित काफी संख्या में संगतजन मौजूद थे।