सिरसा में कागदाना गांव के राजकीय स्कूल की छात्राओं ने परीक्षा में लहराया परचम, दसवीं की छात्रा को दिया 75 हजार रुपये का नगद इनाम

हरियाणा में सिरसा के समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग सिरसा द्वारा मार्च 2023 की दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जीजीएचएस कागदाना की छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डिंपल पुत्री प्रेम शर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 75000, मोनिका पुत्री रमेश शर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 45000 तथा अनु पुत्री सुखराम को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 30000 रुपए की सम्मान राशि प्रदान की गई। विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर प्राचार्य ओम प्रकाश ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता इन छात्राओं की कड़ी मेहनत, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। जीजीएचएस कागदाना का नाम रोशन करने के लिए मैं सभी छात्राओं, स्कूल स्टाफ और अभिभावकों को हार्दिक बधाई देता हूं।
आशा है कि भविष्य में भी हमारे विद्यार्थी इसी तरह सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य सुनील बैनीवाल, राजीव बैनीवाल, मोहन लाल बाजिया, श्याम सुंदर सैनी, अजय कुमार नेहरा, कृष्ण कुमार, राखी, सुमन, सतबीर सिंह, सुरेंद्र बल्हारा, राजेश कुमार, निर्मला देवी, सीमा देवी एवं भीम सिंह उपस्थित रहे।
इसी के साथ ही छात्राओं के अभिभावक रमेश शर्मा, प्रेम शर्मा और सुखराम, एसएमसी प्रधान रामसिंह एवं ग्राम पंचायत के सदस्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। सभी ने छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार ने भी सभी छात्राओं की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी।