सिरसा के राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राएं जीएनएम परीक्षाफल में छाईं

पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा जीएनएम तृतीय वर्ष के घोषित परीक्षा परिणामों में हरियाणा के सिरसा में राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सिलसिले में संस्थान की प्राचार्या कुलविंद्र कौर ने बताया कि उनके कॉलेज की छात्रा मनप्रीत ने 600 में से 468 अंक हासिल कर संस्थान में पहला और पूरे जिले में द्वितीय स्थान हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया है।
इसके अलावा छात्रा राधिका ने 600 में से 461 अंक प्राप्त कर कॉलेज में दूसरा व छात्रा जसप्रीत कौर ने 600 में से 457 अंक प्राप्त कर संस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंधक एनके गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उपरोक्त छात्राओं ने संस्थान की शिक्षा क्षेत्र में प्राचीन गौरवशाली परंपराओं को कायम रखते हुए अन्य विद्यार्थियों के लिए आदर्श स्थापित किया है।
उन्होंने अपनी ओर से इन छात्राओं, उनके अभिभावकों, शिक्षकों को उनके अथक परिश्रम के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं संस्थान के सचिव पुलकित गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र अग्रवाल, प्राचार्या कुलविंद्र कौर, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य संजीव कालड़ा, काउंसलर एकता कालड़ा ने भी उपरोक्त छात्राओं की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी ओर से बधाई दी।