गोकुल सेतिया ने थामा कांग्रेस का दामन, कांग्रेस को मजबूत करना मेरा लक्ष्य - सेतिया
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में हुए कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस को मजबूत करना मेरा लक्ष्य - सेतिया
अगर कांग्रेस मुझे टिकट देगी तो मैं जरूर चुनाव करूंगा
सिरसा की जनता सिरसा में बदलाव चाहती है
26 अगस्त को कार्यकर्ताओं से किया था मंथन
युवा नेता गोकुल सेतिया ने इसी 26 अगस्त 2024 को सेतिया रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं की बैठक की थी। इसमें गोकुल सेतिया ने कहा था कि अभी कुछ तय नहीं किया है। आगे परिस्थितियां जैसी होंगी, उसी अनुरूप निर्णय लूंगा।
गोकुल सेतिया ने एक सप्ताह बाद आप सबके सामने खुलासा करने का फैसला लिया था। गोकुल सेतिया ने 9 दिन बितने के बाद अब कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये हैं। गौरतलब है कि गोकुल सेतिया पिछले विधानसभा चुनाव मेें मात्र 600 मतों से हार गए थे।
इनेलो को लेकर ये कहा था सेतिया ने
कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान गोकुल सेतिया ने ये भी कहा था कि इनेलो नेता अभय चौटाला और इनेलो कार्यकर्ताओं के सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने पिछले चुनाव में उनका पूरा साथ दिया था। अब सभी राजनीतिक दलों की तरफ से ऑफर मिल रहे हैं। यह बैठक कार्यकर्ताओं की सलाह लेने के लिए की गई थी।