home page

अच्छी पहल: शहीदों जवानों के बच्चों के लिए सिरसा जेसीडी विद्यापीठ मुफ्त में करवाई पढ़ाई

 | 
 अच्छी पहल: शहीदों जवानों के बच्चों के लिए सिरसा जेसीडी विद्यापीठ मुफ्त में करवाई पढ़ाई 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा शहर में स्थित JCD विद्यापीठ के अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में सिरसा जिले के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से  कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने पर कारगिल यात्रा -2024 का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह अमर ज्योति प्रज्वलित कर नायक दीप चंद और कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र प्राप्त परिवार के सदस्यों एवं जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ कुलदीप सिंह ढींडसा द्वारा किया गया । इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि  परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह दहिया और हवलदार महावीर के परिवार सदस्य, सम्मानित धार्मिक गुरु महंत योगी शुकराई नाथ महाराज, और आचार्य स्वामी ब्रह्मानंद वैदिक रहे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी के महानिदेशक  डॉक्टर  कुलदीप सिंह ढींडसा द्वारा की गई। 
 अच्छी पहल: शहीदों जवानों के बच्चों के लिए सिरसा जेसीडी विद्यापीठ मुफ्त में करवाई पढ़ाई 


कार्यक्रम में वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ. ढींडसा ने कहा कि हमें हमेशा अपने वीर सैनिकों के समर्पण का सम्मान करना चाहिए। उनकी वीरता, साहस, और पराक्रम ने हमें स्वतंत्र और सुरक्षित राष्ट्र के रूप में जीने का अवसर प्रदान किया है। हमें आदर्श के रूप में उन्हें स्मरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह समारोह न केवल एक समर्थन का प्रतीक है, बल्कि यह एक संदेश है कि हम सभी को अपने वीर सैनिकों के बलिदान को याद  करना चाहिए और उनकी स्मृति को सदैव जीवंत रखना चाहिए। इस अवसर पर, हमें अपने देश के वीर सैनिकों के प्रति हमारे सपोर्ट और समर्पण की प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। जेसीडी के महानिदेशक डॉक्टर ढींडसा ने घोषणा की की शहीदों जवानों के बच्चों के लिए जेसीडी विद्यापीठ मुफ्त में शिक्षा देगा।


सर्वप्रथम JCD विद्यापीठ के जनसंपर्क निदेशक DR. जय प्रकाश ने आए हुए सभी अतिथि गण का स्वागत किया गया। उन्होनें कहा कि हमारे वीर जवानों की सेवा और बलिदान के प्रति आभारी रहना चाहिए, और हमें उनकी प्रेरणा के साथ अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए।

 शहीद सेवा दल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष और इस कार्यक्रम के संयोजक सावन सिंह रोहिल्ला ने बताया कि यह यात्रा देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के मान सम्मान को लेकर  निकाली जा रही है। यह यात्रा 4100 किलोमीटर और 98 दिनों की मेहनत के साथ देशभक्ति का संदेश देगी । 

WhatsApp Group Join Now

   अच्छी पहल: शहीदों जवानों के बच्चों के लिए सिरसा जेसीडी विद्यापीठ मुफ्त में करवाई पढ़ाई 


कारगिल योद्धा नायक दीपचंद ने कारगिल युद्ध के बारे में अपने आंखों देखी घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी  यूनिट ने 8 गन पोजीशन को चेंज किया और लगभग 10,000 गोले दुश्मन पर दागे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है इस अच्छे कार्य की वजह से  यूनिट को 12 गैलंट्री अवार्ड और कारगिल लिखने का सौभाग्य मिला उसके बाद ऑपरेशन पराक्रम के दौरान गन स्टोर अनलोडिंग में बम धमाके से मेरा  हाथ उड़ गया और रात भर चले ऑपरेशन मे डॉक्टरों को जिंदगी बचाने के लिए दोनों टांगे काटनी पड़ी 17 बोतल खून चढ़ा 5 परसेंट बचने के चांस थे और आज भारतवर्ष के हर कोने में  मुझे बुलाया जाता है। 

 अच्छी पहल: शहीदों जवानों के बच्चों के लिए सिरसा जेसीडी विद्यापीठ मुफ्त में करवाई पढ़ाई 

 महंत योगी शुकराई नाथ महाराज ने पाखंड, अंधविश्वास, और नशे  से दूर रहने की सलाह दी। आचार्य स्वामी ब्रह्मानंद वैदिक जी ने  अपने ज्ञान और उपदेशों के माध्यम से  उपस्थित जनों को शांति और समृद्धि की ओर प्रेरित किया।

कार्यक्रम में कर्मवीर फौजी द्वारा देश भक्ति के गीत गाए गए, स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्त के कोरियोग्राफी और राजस्थानी डांस का प्रस्तुतीकरण किया। इस समारोह का मंच संचालन  भारत स्काउट्स एण्ड गाइड सिरसा  के सुखदेव ढिल्लो द्वारा किया गया।

 अच्छी पहल: शहीदों जवानों के बच्चों के लिए सिरसा जेसीडी विद्यापीठ मुफ्त में करवाई पढ़ाई 

  कार्यक्रम के अंत में, सभी परमवीर चक्र के परिवार सदस्यों और अतिथियों को सम्मानित किया गया, उन्हें स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर रामकिशन खोथ, राजेंद्र कड़वासरा, महावीर बुरा, कर्म सिंह दहिया , इंद्रजीत ,जगजीत सिंह, कमल अरोड़ा, हनुमान गोदारा, अमरीक सिंह राही , एल डी बलदेव सिंह, फौजदार शीशपाल, जगजीत सिंह नीरू पुनिया आदि उपस्थित रहे।