गुड न्यूज: सिरसा में एडवेंचर पार्क बनेगा बच्चों के लिए साहस का परिचायक, हॉर्स राइडिंग के साथ-साथ कैमल राइडिंग का प्रबंध
सिरसा में 15 नवंबर से खुल रहा है एडवेंचर पार्क
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में हिसार रोड स्थित वाटर पार्क के नजदीक एडवेंचर पार्क शुरू किया जा रहा है। इस पार्क की शुरूआत 15 नवंबर से होगी। इस पार्क के बारे में जानकारी देते संचालक अजय ने बताया कि बदलते समय व आधुनिकता के साथ-साथ लोगों को भी अब नए-नए ट्रेंड लुभाने लगे हंै और हर समय उन्हें कुछ नया चाहिए। सिरसावासियों की इसी बात को मद्देनजर रखते हुए हिसार रोड स्थित वाटर पार्क के नजदीक एडवेंचर पार्क शुरू किया जा रहा है।
एडवेंचर पार्क के संचालक अजय ने बताया कि एडवेंचर के लिए कोई जगह खास नहीं होती। खास होता है आपके बच्चे का वह जुनून जो सिर चढक़र बोलता है। अब आपके बच्चों को एडवेंचर दिखाने या चैक करने के लिए दुर्गम जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। एडवेंचर पार्क के संचालक अजय ने बताया कि यहां बच्चों के लिए हॉर्स राइडिंग के साथ-साथ कैमल राइडिंग का प्रबंध किया गया है। इसके अलावा बच्चों के लिए रोप वे, झूले व एडवेंचरस आइटमों का भी इंतजाम है। खास बात ये है कि बच्चों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी इस पार्क का भरपूर लुत्फ उठा पाएंगे।
इस पार्क में बताते हुए दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में इस प्रकार के पार्कों की व्यवस्था थी, लेकिन अब सिरसा में भी लोगों को एडवेंचर पार्क की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिरसा ही नहीं आसपास के इलाकों से भी लोग यहां घूमने के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि इसी 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक यह एडवेंचर पार्क आप सबके लिए खुला है। पार्क में एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेने के लिए सर्वप्रथम अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही पार्क में एंट्री मिलेगी।