home page

शराब पीने वालों के लिए गुड न्यूज, ब्‍लैकडॉग से लेकर मेकडोवल तक.... हर ब्रांड 99 में, इस प्रदेश की नई एक्‍साइज पॉलिसी

शराब पीने वालों के लिए अच्छी खबर है, आंध्र प्रदेश में शराब सस्ती हो गई हैं। प्रदेश में 12 अक्‍टूबर से नई शराब नीति लागू होगी
 | 
sc

शराब पीने वालों के लिए अच्छी खबर है, आंध्र प्रदेश में शराब सस्ती हो गई हैं। प्रदेश में 12 अक्‍टूबर से नई शराब नीति लागू होगी,  इस नीति के तहत आपको शराब की 180 एमएल की एक बोतल सिर्फ 99 रुपये में मिल सकती है. इसके साथ ही प्रदेश के सीएम ने अपना चुनावी वादे को पूरा किया है। इस नीति के लागू होने से शराब पीने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

नई शराब नीति के तहत सरकार 99 रुपये या उससे कम रेट पर कई ब्रांड की शराब उपलब्ध कराएगी. इतना ही नहीं, शराब की दुकानें अब 3 घंटे से अधिक खुलेंगे. इस नई नीति से सरकार ने करीबन 2000 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व का टारगेट रखा गया है। 

आपको बता दें कि शराब की बिक्री से सरकार को करोड़ों रुपये की आमदनी होती है, शराब के कई ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ के रेट एक हजार रुपये से भी अधिक होती है। 

चंद्रबाबू नायडू सरकार ने आंध्र प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शराब ब्रांड उपलब्ध कराने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है. सरकार का टारगेअ शराब नीति में ढील देकर आम आदमी को कम रेट पर गुणवत्तापूर्ण शराब उपलब्ध कराना है. इस योजना की खास बात यह है कि हर उपभोक्ता को 180 एमएल शराब के लिए 99 रुपये देने होंगे.

WhatsApp Group Join Now

नई आबकारी नीति 12 अक्टूबर से लागू होगी, प्रदेश सरकार ने निजी कंपनियों को शराब की खुदरा बिक्री की अनुमति देने का भी निर्णय किया है, अगर शराब की बोतल चाहिए तो आप आंध्र प्रदेश जाकर खरीद सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसकी एक सीमा है।

इसी के साथ ही आंध्र प्रदेश से ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो सिर्फ 2 लीटर शराब लाने की इजाजत है. इससे अधिक होने पर 500 रुपये का जुर्माना और 6 माह की जेल हो सकती है और आगे की यात्रा का टिकट रद्द हो सकता है।