home page

Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक होगी गेहूं की खरीद

 | 
 Haryana News: हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक होगी गेहूं की खरीद

Haryana News: हरियाणा के किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। हरियाणा सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद की अंतिम तिथि को 22 मई तक बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं खरीद की निर्धारित तारीख पूरी होने से पहले ही हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कुछ दिन की मोहलत और मांगी थी।

दरअसल, सरकार के पास इस तरह की सूचना और मांग आ रही थी कि अभी भी किसानों का गेहूं मंडियों में आना शेष है। ऐसे में राज्य की ओर से केंद्र सरकार को इस बारे में सूचित किया गया और गेहूं खरीद की अवधि बढ़ाने की मांग की गई। केंद्र ने एक सप्ताह की और मंजूरी देते हुए 22 तक गेहूं खरीद करने को कहा है। 

वहीं इस पर हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने आग्रह को स्वीकार करते हुए गेहूं खरीद के लिए समय को एक सप्ताह और यानि 22 मई तक बढ़ा दिया है। इसके निश्चित तौर पर उन किसानों को राहत पहुंचेगी, जो MSP पर अपनी गेहूं मंडियों में बेचना चाहते हैं और अभी तक किसी कारणवश पहुंच नहीं पाए थे। 

WhatsApp Group Join Now