Iphone लवर्स के लिए खुशखबरी, इतने कलर में आ सकता है iPhone 16 Pro और Pro Max, देखें
iPhone 16 Leak: आप भी iphone लवर्स है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है,अगर आप भी नई iPhone 16 सीरीज के Launch होने का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आप में जोश भर देगी।
अभी iphone 16 सीरीज के Launch होने से पहले ही Pro मॉडल के कलर ऑप्शन लीक हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक सितंबर 2024 में ऐप्पल द्वारा iPhone 16 सीरीज को Launch करने की उम्मीद है।
पहले भी कई बार इस अपकमिंग iphone से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं जिनमें इनके स्पेसिफिकेशन और Launch डेट की डिटेल के बाते की गई थी।
अब ताजा हुए इस लीक में iPhone 16 Pro लाइनअप के कलर ऑप्शन सामने आ गए हैं। यह डिटेल एक्स पर सन्नी डिक्सन नाम से यूजर ने शेयर की है।
'Pro' स्मार्टफोन के चार कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। लीक के मुताबिक, व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर के अलावा, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को नए ब्रॉन्ज कलर में पेश किया जा सकता है।
चौथा रंग सबसे मिस्टिरियस है और उम्मीद है कि यह ब्लू टाइटेनियम की जगह लेगा।
ध्यान रहे कि सामने आई तस्वीर रियल लाइफ में कलर कैसा होगा इसके सही चित्रण नहीं कर सकता है क्योंकि लाइट और कैमरा Proसेसिंग के कारण तस्वीर प्रभावित हो सकती है।
तस्वीरों के एक अन्य सेट में, iPhone 16 की डमी यूनिट Reddit पर दिखाई दीं। iPhone 16 पीछे की तरफ एक वर्टिकल कैमरा ऐरे के साथ आ सकता है। यह व्हाइट और ब्लैक कलर में लीक हुआ था।
Iphone Pro मॉडल की बात करें तो iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में 6.3-इंच और 6.9-इंच की स्क्रीन साइज हो सकता है। मॉडल में A18 Pro चिपसेट हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में अपग्रेडेड 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 5x टेलीफोटो दिया जा सकता है। साथ ही, इन Pro मॉडल में वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो कैप्चर करने के लिए कैप्चर बटन मिल सकता है।
Launch की तारीख के अनुसार, iPhone 16 सीरीज 10 सितंबर से पहले या बाद में Launch हो सकती है । अपकमिंग iPhone 16 Pro मॉडल की कीमत में कोई बदलाव न हो और इसकी कीमत iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के समान ही हो सकती है।