home page

यात्रियों के लिए गुड न्यूज: जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन किया विस्तार, रेवाडी व महेन्द्रगढ स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन

 | 
 यात्रियों के लिए गुड न्यूज: जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन किया विस्तार, रेवाडी व महेन्द्रगढ स्टेशनों पर आंशिक परिवर्तन 
mahendra india news, new delhi

 रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए अच्छा निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। इसी के साथ ही गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के रेवाडी व महेन्द्रगढ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04829/04830 जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जोधपुर से दिनांक 03.10.24 से 28.11.24 तक (09 ट्रिप) एवं गोरखपुर से दिनांक 04.10.24 से 29.11.24 तक (09 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 


इसी के साथ ही ट्रेन संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा गोरखपुर से शुक्रवार को प्रस्थान करेगी वह रेवाडी स्टेशन पर 16.30 बजे आगमन व 16.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर 16.40 बजे आगमन व 16.45 बजे प्रस्थान कर एवं महेन्द्रगढ स्टेशन पर 17.16 बजे आगमन व 17.18 बजे प्रस्थान के स्थान पर 17.21 बजे आगमन व 17.23 बजे प्रस्थान कर रविवार को 04.00 बजे जोधपुर  पहुॅचेगी।
 

WhatsApp Group Join Now