home page

रेलवे का खाटू श्यामजी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

 | 
 रेलवे का खाटू श्यामजी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
mahendra india news, new delhi

खाटू श्याम बाबा जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। हारे के सहारे बाबा श्याम खाटू में भक्तों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। रेलवे विभाग ने बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी दी है। राजस्थान के खाटू पहुंचने वाले भक्तों को बता दें आज शनिवार यानि 4 मई से एक स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बाबा खाटू श्याम के रेवाड़ी से रींगस और वापस रेवाड़ी तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 


खाटू श्याम के लिए 26 मई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि खाटू श्याम के दर्शन के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे विभाग द्वारा शनिवार 4 मई 2024 से 26 मई 2024 तक खाटू श्याम के दर्शन के लिए संचालित की जाने वाली रेवाड़ी रींगस ट्रेन 09637 और 09638 के स्टॉपेज और शेड्यूल की जानकारी भी जारी की गई है। बता दें कि यह ट्रेन 9 चक्कर लगाएगी।
 

यात्रियों को बता दें कि इस ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे, इनमें 8 द्वितीय श्रेणी साधारण कोच और 2 गार्ड श्रेणी के कोच होंगे।

रेवाड़ी से रींगस तक ट्रेन संख्या 09637 का सफर
रेलवे विभाग के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 09637 के साथ रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 4 मई, 5 मई, 11 मई, 12 मई, 18 मई, 19 मई, 23 मई, 25 मई और 26 मई को संचालित होगी।

WhatsApp Group Join Now


ये भी जानकारी दे दें कि रेवाड़ी से रींगस तक ट्रेन संख्या 09637 के साथ स्पेशल ट्रेन कुल 9 ट्रिप लगाएगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसके बाद ये वापसी में ट्रेन संख्या 09638 रींगस से 15:00 बजे रवाना होकर शाम 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।


इन स्टेशनों पर रुकेगी स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मनवाड़ा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर रुकेगी।