home page

हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी, यहां जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

 | 
namo bharat train

Namo Bharat Train: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में जल्द ही नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) दौड़ेगी, जिससे दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, और हरियाणा के कुछ प्रमुख शहरों के बीच यात्रा और भी आसान हो जाएगी।

पीएम मोदी आज रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के खंड का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, इस ट्रेन के अगले चरण में दिल्ली के सराय काले खां से लेकर गुरुग्राम और रेवाड़ी के धारूहेड़ा तक यात्रा की सुविधा होगी।

यहां बनेंगे स्टेशन

गुरुग्राम और रेवाड़ी में कुल 9 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर, धारूहेड़ा  शामिल हैं। 

नमो भारत ट्रेन के रूट का निर्माण

इस ट्रेन के रूट का निर्माण एक चरण में किया जाएगा, जिसमें राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर में भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने इस परियोजना के लिए 34 हजार करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी है, और अब इस रिपोर्ट की मंजूरी शहरी एवं आवास मंत्रालय से की जानी है।

नमो भारत ट्रेन के संचालन से दिल्ली, गाजियाबाद, और मेरठ के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी, साथ ही हरियाणा के विभिन्न प्रमुख शहरों को सीधे दिल्ली से जोड़ने का अवसर मिलेगा।