हरियाणा से शिमला जाने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें
Special Train: अगर आप क्रिसमस और नए साल के दौरान हिमाचल प्रदेश के शिमला की खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। कालका-शिमला के बीच चलने वाली अधिकांश टॉय ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं, और कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 तक पहुंच चुकी है। ऐसे में यदि आप भी इन ट्रेनों में सफर करना चाहते थे, तो आपको फिलहाल कुछ दिनों के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
स्पेशल ट्रेनों का संचालन
रेलवे ने इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक ज्यादातर ट्रेनों में सीटें भरी हुई हैं, इसलिए शिमला जाने के लिए आपको इन स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ सकता है।
ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 052443: यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 08.50 बजे कालका से रवाना होकर दोपहर 01.20 बजे शिमला पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 052444: वापसी में यह ट्रेन शिमला से शाम 04.50 बजे रवाना होकर रात 09.45 बजे कालका पहुंचेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर और अनारक्षित कोच की सुविधा दी गई है, ताकि अधिक से अधिक यात्री इन ट्रेनों का लाभ उठा सकें। रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती रही, तो स्पेशल ट्रेनों की संख्या में और बढ़ोतरी की जा सकती है।