सीएम नायब सैनी के सामने गोपाल कांडा ने रखी ये मांग, 26 अप्रैल को सिरसा आएंगे सीएम सैनी

 | 
Gopal Kanda placed this demand in front of CM Naib Saini, CM Saini will come to Sirsa on 26 April
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सीएम  नायब सिंह सैनी से हलोपा के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद गोपाल कांडा ने बताया कि 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा आएंगे। आगामी 27 अप्रैल को सीएम सिरसा से डबवाली तक बढ़ते नशे और नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता के लिए साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान भाजपा के संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा भी मौजूद थे। सबसे पहले पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। सिरसा से लेकर पूरे हरियाणा में भाजपा की ऐतिहासिक विजय सीएम को बधाई देते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत मुख्यमंत्री की नीतियों की जीत है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं संगठन मंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने सिरसा में भाजपा - हलोपा एनडीए को मिली अभूतपूर्व जीत को लेकर कांडा बंधुओं की पीठ थपथपाई। पूर्व मंत्री गोपाल कांडा मुख्यमंत्री और संगठन मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर  सीएम एवं संगठन मंत्री से चर्चा की।


पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने सिरसा और डबवाली में बढ़ते नशे और नशाखोरी को लेकर मुख्यमंत्री चर्चा की। जिसपर  मुख्यमंत्री ने नशा विरोधी एवं जागरूकता कार्यक्रम की स्वीकृति दी। गोपाल कांडा ने बताया कि आगामी  26 अप्रैल को मुख्यमंत्री सिरसा आएंगे।  27 अप्रैल को सिरसा में साइक्लोथॉन का आयोजन होगा। जिसे सीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सिरसा से डबवाली तक यह साइक्लोथॉन जाएगी और जनजागरुकता लाने का काम करेगी। मुख्यमंत्री से गोपाल कांडा ने विशेष रूप से सिरसा में संकल्प पत्र के आधार पर विकास परियोजनाओं को शुरू करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि सिरसा में मल्टी स्टोरी पार्किंग,  गौशालाओं  की आत्म निर्भरता के लिए विशेष योजना, सिरसा में सड़कों के सुधारीकरण और पेंडिंग विकास परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि सीएम ने आश्वस्त किया है कि ट्रिपल इंजन की सरकार पारदर्शिता से विकास करवाएगी।

WhatsApp Group Join Now


सिरसा में भाजपा - हलोपा एनडीए को मिली अभूतपूर्व जीत और जन आशीर्वाद से मुख्यमंत्री अभिभूत हैं। सीएम ने विश्वास दिलाया कि संकल्प पत्र के तहत ही निकायों का विकास होगा। सिरसा की मांगों पर सीएम ने साकारात्मक रुख दिखाया।  गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

News Hub