home page

गोपाल कांडा जहां रहा, सरकार में उसका साथ रहा : अभय सिंह चौटाला

 | 
 गोपाल कांडा जहां रहा, सरकार में उसका साथ रहा : अभय सिंह चौटाला
mahendra india news, new delhi

इनेलो पार्टी के महासचिव व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि गोपाल कांडा जहां रहा है, उसका सरकार में साथ रहा है। गोपाल कांडा को भारी मतों से जीत कर विधानसभा में भेज दो, सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य की कोई कमी नहीं रहेगी। मेरे से गोपाल कांडा व पवन बैनीवाल दोनों नाराज थे, अब दोनों मेरे साथ है, अभय सिंह चौटाला गांव ताजिया खेड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उनके साथ सिरसा विधानसभा सीट से 

उन्होंने कहा कि इनेलो के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार बनेगी। इनेलो का राज आते ही प्रदेश में तेजी से विकास कार्य होंगे। अभय सिंह चौटाला ने कि सिरसा की पांचों सीट जीतकर इनेलो, बसपा, हलोपा गठबंधन की झोली में डालें। अभय सिंह चौटाला व गोपाल कांडा ने गांव नेजिया खेड़ा, अलीमोहम्मद, चाडीवाल, साहुवाला द्वितीय, कैरांवाली, नहराना, नारायण खेड़ा, डिंंग मंडी, जोधकां, शेरापुरा, ताजिया खेडा, कुंसबी, फुलका में ग्रामीणों को संबोधित किया। 


गोपाल कांडा को काजू की बर्फी से तोला गया
सिरसा के वार्ड 30 स्थित पुराने हाउसिंग बोर्ड में वीरवार को हलोपा  के अध्यक्ष गोपाल कांडा का जोरदार अभिनंदन हुआ। हाउसिंग बोर्ड वासियों ने पुष्प वर्षा कर गोपाल कांडा का स्वागत किया। हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा ने पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासियों के स्नेह और समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। गोपाल कांडा को काजू की बर्फी से तोला गया। गोपाल कांडा ने अपने संबोधन में अपने विरोधी प्रत्याशी गोकुल सेतिया पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी के दो ही काम है, या तो वो किसी को धमकी दे देता है या उसे धमकी आ जाती है। हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष एवम सिरसा से प्रत्याशी गोपाल कांडा का चुनाव प्रचार अभियान यौवन पर है। गांव-गांव और शहर के विभिन्न वार्डो में गोपाल कांडा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। गोपाल कांडा की नुक्कड़ सभा भी बड़ी जनसभा में बदल जाती है। 

WhatsApp Group Join Now


एचएलपी, इनेलो और बसपा गठबंधन के उम्मीदवार गोपाल कांडा को शहर और गांव के लोग स्वयं ही लड्डुओं से तोल रहे हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमों एवं विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा से बेरोजगारी मिटाना उनकी प्राथमिकता है। अगर बेरोजगारी मिटेगी तो नशे की लत में डूब रहा युवा भी संभलेगा और देश व प्रदेश की प्रगति में योगदान दे पाएगा। बेरोजगारी मिटाने को वे बड़े-बड़े उद्योग सिरसा क्षेत्र में स्थापित करवाएंगे। अगर सरकार से योगदान नहीं मिला तो आपका भाई, बेटा खुद प्रयास करके सिरसा में फैक्ट्रियां लगवाएगा ताकि युवाओं व माता-बहनों को रोजगार मिले और वे बुराइयों की तरफ जाने की बजाए काम धंधे की ओर आकर्षित हों। विधायक गोपाल कांडा वार्ड नंबर 30, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में गोपाल कांडा को कांजू कतली से तोला गया। जनसभा में गोपाल कांडा ने जनता से मिल रहे समर्थन के लिए आभार जताया।