home page

हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा का बड़ा बयान, गोपाल कांडा ने सेतिया परिवार की सियासत पर ली चुटकी

 | 
 हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो गोपाल कांडा का बड़ा बयान, गोपाल कांडा ने सेतिया परिवार की सियासत पर ली चुटकी
mahendra india news, new delhi

हलोपा के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने कांग्रेस उम्मीदवारों द्वारा किए जा रहे गाली गलौज और धमकियों को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उम्मीदवार लोगों को गालियां और धमकियां दे रहे हैं। धमकी, गुंडागर्दी और अपमान का बदला जनता वोट की चोट से लेगी। 


MLA गोपाल कांडा ने कहा कि सांसद एवम वरिष्ठ दलित महिला नेत्री कुमारी सैलजा को कांग्रेसी अपमानित करने का काम कर रहे हैं। सिरसा में पत्रकारों से बात करते हुए हलोपा सुप्रीमों एवं SIRSA से उम्मीदवार गोपाल कांडा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति खराब है। गुटबाजी और गालीबाजी कांग्रेस को ले डूबेगी। उन्होंने कहा कि SIRSA में 25 वर्ष तक चुने गए नुमाइंदों ने कोई काम नहीं करवाया। मुखौटे बदल कर सेतिया परिवार फिर कांग्रेस के मुखौटे में आ गया। जनता कांग्रेसी उम्मीदवारों की धमकियों से डरने वाली नहीं है।

सेवा समिति ने दिया गोपाल कांडा को समर्थन
बाबा खेतरपाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा
 सिरसा की बाबा खेतरपाल सेवा समिति ने आज हलोपा के अध्यक्ष और सिरसा से उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन देने का एलान किया। विधायक गोपाल कांडा के सामाजिक एवम धार्मिक कार्यों से प्रभावित होकर खेतरपाल समिति से जुड़े सभी परिवारों ने समर्थन दिया।

WhatsApp Group Join Now


आज समिति की ओर से संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हलोपा के अध्यक्ष गोपाल कांडा और श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा शामिल हुए। श्री खेतरपाल सेवा समिति के सेवक भक्त ओम प्रकाश की मौजूदगी में आयोजित संकीर्तन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। सभी ने एक सुर में एचएलपी उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन की घोषणा की। बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद दिया। अपने संबोधन में गोपाल कांडा ने कहा कि उनकी सोच समाज सेवा की है। सियासत में भी वे सेवा करने के लिए ही हैं। इस अवसर पर भक्त ओमप्रकाश बब्बर, सोमनाथ नरूला, प्रवीण बब्बर, प्रेम फुटेला, अशोक नरूला, रामलाल मोंगा, सुभाष बजाज, कृष्ण छाबड़ा, प्रकाश कोचर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


 शिप के निशान वाला बटन दबाने की अपील
वार्ड नंबर 13 स्थित बाजीगर मोहल्ला में हलोपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा को ढोल-नगाड़ों की थाप पर मंच तक ले जाया गया। यहां फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने काम किया है, काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर में पिछले पांच सालों में करोड़ों रूपये की राशि खर्च की गई है। शहर के सभी वार्डों में एक समान विकास कार्य करवाए गए हैं। जनसभा में भारी संख्या में पहुंची महिलाओं ने गोपाल कांडा को आशीर्वाद दिया। कांडा ने कहा कि वार्ड वासियों ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है उसका बदला वे कभी नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को मतदान के दिन आप शिप के निशान वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाएं ताकि शहर में इसी रफ्तार के साथ विकास कार्य होते रहें। इस मौके पर पूर्व पार्षद बृजलाल सैनी, गंगाराम बजाज, सुनील कुमार, रणधीर कुमार, प्रताप सिंह, मोहन लाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।


 विधायक गोपाल कांडा ने की शिरकत
हलोपा सुप्रीमों गोपाल कांडा ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। SIRSAअनाज मंडी स्थित सीताराम मोहन दास की दुकान पर पहुंचे। यहां दुकानदारों से हालचाल जाना। इसके बाद पूर्व पार्षद लीलाधर सैनी के आवास पर पहुंचे। यहां मोहल्लावासियों से बातचीत की। इसके बाद MLA गोपाल कांडा डी ब्लाक स्थित बलराज बांसल के आवास पर गए। साथ ही रानियां रोड स्थित राजेन्द्र गनेरीवाला के आवास, खजांची वाली गली में एडवोकेट भागीरथ गुप्ता के आवास पर गए। उन्होंने सभी जगहों से लोगों से 5 अक्तूबर के दिन उनके समर्थन में शिप के निशान वाला बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की।