home page

सिरसा की केलनिया नंदीशाला में धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी पर्व

 | 
Gopashtami festival celebrated with great pomp in Kelaniya Nandishala of Sirsa

mahndra india news, new delhi
सिरसा। केलनिया नंदीशाला में वीरवार को गोपाष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नंदीशाला कमेटी प्रधान पवन बांसल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत हवन यज्ञ से हुई। हवन यज्ञ में नंदीशाला कमेटी सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी आहुति डालकर पुण्य कमाया।

इसके बाद गौमाता की पूजा अर्चना की गई। गौभक्तों व ग्रामीणों द्वारा दिनभर गौवंश को गुड़, हरा चारा व दलिया खिलाने की सेवा चलती रही। इस मौके पर नंदीशाला कमेटी प्रधान पवन बांसल ने कहा कि गोपाष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण और गौ माता को समर्पित है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और गायों की पूजा करते हैं। कहा जाता है कि  गोपाष्टमी पर गायों की पूजा से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार ये वही खास दिन है, जब भगवान कृष्ण ने पहली बार गायों को चराना शुरू किया था।

सिरसा की केलनिया नंदीशाला में धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी पर्व

गोपाष्टमी के दिन ही भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर ब्रजवासियों को इंद्र के प्रकोप यानी भारी बारिश से बचाया था। जब इंद्र का अहंकार भंग हुआ, तो उन्होंने क्षमा मांगी और उसी दिन से गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाने लगा। इस दिन गौ माता की सेवा, उन्हें स्नान कराना, सजाना और भोजन खिलाना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि गौ सेवा से सभी पाप नष्ट होते हैं और जीवन में धन, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सुधीर ललित, सुशील कुमार कंदोई, महेंद्र बणीवाला, सतीश कुमार शर्मा, सुभाष वर्मा, विजय बांसल, वेदभूषण गर्ग, सतीश बांसल, पवन सरपंच ढाबां, सोहन फौजी, श्याम सुंदर गिरधर, अशोक गंडा सहित गांव सुखचैन व केलनिया के ग्रामीण व गौभक्त उपस्थित थे।