home page

श्री गौशाला, सिरसा में गोपाष्टमी पर्व 30 अक्टूबर को

 | 
Gopashtami festival on 30th October at Shri Gaushala, Sirsa

mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री गौशाला सिरसा महासचिव प्रेम कुमार कंदोई ने बताया कि गौ माता व ग्वालों का त्यौहार गोपाष्टमी 30 अक्टूबर 2025 को श्री गौशाला सिरसा में धूमधाम से मनाया जाएगा। गौशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया ने बताया कि इस दिन सुबह से ही गौ माता पूजन का कार्यक्रम रहेगा।

गोपाष्टमी पर्व को लेकर श्री गौशाला को भव्य तरीके से सजाया गया है। उन्होंने गौभक्तों से आह्वान किया कि वे इस दिन गौ माता को स्वामनी, हरा चारा, गुड़ का प्रसाद भोग लगाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।