home page

CDLU सिरसा में राजकीय नेशनल कॉलेज ने जीती राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता

 | 
news
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के सीवी रमन के सेमिनार हॉल में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के मार्गदर्शन में राजनीतिक विज्ञान विभाग के पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट सोसाइटी के तत्वाधान में एक राज्य स्तरीय क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश बंसल ने शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की पहल न केवल बच्चों के शैक्षणिक अध्ययन को मजबूत करती है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ आपको अपना मूल्यांकन करने का मौका भी देती है। यह प्रतियोगिताएं भविष्य की चुनौतियों से निपटने में भी आपकी कैपेसिटी बिल्डिंग करती है।

nred


कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजवीर सिंह दलाल ने करते हुए बताया कि राज्य स्तर की हुई इस क्विज प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 19 कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के टीचिंग व यूएसजीएस डिपार्टमेंट द्वारा हिस्सा लिया गया। इस प्रतियोगिता में गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज सिरसा के प्रतिभागियों प्रदीप कुमार, मनोज कुमार तथा सोनू ने प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, सीडीएलयू सिरसा के प्रतिभागियों अनिल कुमार, सागर तथा रमन ने हासिल किया। तीसरे स्थान पर जनता गर्ल्स पीजी कॉलेज ऐलनाबाद के प्रतिभागियों नीतू, लक्की तथा मंजू रहे। इस अवसर पर ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की भूमिका डीन आफ सोशल साइंस तथा लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्यवान दलाल तथा एनएसएस प्रभारी व अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ रोहतास कुमार ने निभाई।


इस अवसर पर डीन ऑफ सोशल साइंस प्रोफेसर सत्यवान दलाल, सब्जेक्ट समिति के सदस्य, स्टाफ सदस्य, विभाग के शोधार्थी अखिल मलिक, राजदीप, सुनील सैनी, योगिता, मोनिका तथा आदित्य कंबोज व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के शोधार्थी ज्योति तथा मीनाक्षी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

WhatsApp Group Join Now