home page

सिरसा में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीईओ कार्यालय में दिया धरना, ये दी चेतावनी

 | 
Government Primary Teachers Association staged a protest in BEO office in Sirsa, gave this warning
mahendra india news, new delhi

सिरसा। शिक्षा विभाग की ओर से मांगों की कि जा रही अनदेखी के विरोध में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हरियाणा ब्लॉक सिरसा (स बधित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक) की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीईओ कृष्ण कुमार ाी अध्यापकों के धरने पर पहुंचे और उनसे बातचीत की। इस मौके पर संगठन के जिला प्रधान विजय शर्मा व ब्लॉक सिरसा प्रधान संदीप रूंडला ने बताया कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक सिरसा कार्यकारिणी विभिन्न मांगों के संबंध में पूर्व में भी विचार-विमर्श कर चुकी है, लेकिन सिरसा ब्लॉक की तमाम समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। 


उन्होंने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की लंबित मांगों की तरफ  ध्यान दिलवाते हुए बताया कि छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों की आंतरिक व्यवस्था की जाए। रा मा स प्रा पा अनाज मंडी के अध्यापकों की समस्या का समाधान किया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक राजेश कुमार को अपने मूल विद्यालय में वापिस भेजा जाए। सीएचटी के नाम पर किसी भी शिक्षक की ड्यूटी किसी भी प्रकार की सामग्री वितरण में न लगाई जाए। उन्होंने बताया कि अधिकारी बार-बार अवगत करवाने के बाद भी सुनवाई नहीं कर रहे। अगर 10 दिनों बाद भी बीईओ की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बीईओ कार्यालय में तंबू गाड़कर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर अजमेर सिंह, सज्जन भांभू, सुधीर सुथार, कन्हैया लाल, तिलकराज सहित संगठन से जुड़े जिलेभर के शिक्षक उपस्थित थे।

खंड शिक्षा अधिकारी, सिरसा कृष्ण कुमार ने बताया कि अध्यापकों की समस्याओं संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है, कार्रवाई के लिए 10 दिन का समय मांगा गया है, अगर 10 दिनों में कार्रवाई नहीं होती है तो विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।