Govt Public Holiday: यूपी-पंजाब समेत 6 राज्यों में इस तारीख को स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
Public Holiday: झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत 6 राज्यों में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. ऐसे में यहां की राज्य सरकारों ने इस दिन सार्वजनिक अवकाश देने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद 20 नवंबर को इन राज्यों में स्कूल, कॉलेज, बैंक, पोस्ट ऑफिस समेत कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, ताकि नागरिक अपने मतदान अधिकार का स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकें.
आपको बता दें कि 20 नवंबर को झारखंड में 38 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसीलिए राज्य सरकारों का ये फैसला लोगों को मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है. इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग इन राज्यों में मतदान करने पहुंचेंगे.
किन-किन राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
झारखंड और महाराष्ट्र के अलावा 20 नवंबर को यूपी की 9, पंजाब की 4, केरल और उत्तराखंड की 1-1 सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट समेत 15 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं. आपको बता दें कि सभी राज्यों में मतों की गिनती 23 नवंबर के दिन होगी.
झारखंड में होगी दूसरे चरण के लिए वोटिंग
झारखंड में दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां दूसरे चरण में 12 जिलों के कुल 528 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. इस चुनाव में कुल 1 करोड़ 23 लाख 90 हजार 667 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
महाराष्ट्र में इस बार 28 फीसदी ज्यादा उम्मीदवार
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में 288 सीटों पर मतदान होगा. जिसमें की कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 3,239 उम्मीदवारों से 28 फीसदी अधिक है.