home page

सीडीएलयू SIRSA में पांच दिवसीय युवा महोत्सव का भव्य शुभारंभ

 | 
Grand inauguration of five day youth festival at CDLU SIRSA
mahendra india news, new delhi

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में सोमवार को युवा कल्याण निदेशालय द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आयोजित पांच दिवसीय 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव–2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। महोत्सव का उद्घाटन हरियाणा के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग एवं लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें)  के कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसी  बोस यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष  प्रो. पवन मलिक, पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट यतींद्र सिंह, ने की।  

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुई, जिसके पश्चात पूरे परिसर में उल्लास और उत्साह का माहौल छा गया। विश्वविद्यालय रंग–बिरंगे झंडों, पारंपरिक परिधानों और सांस्कृतिक झलकियों से सजा हुआ नजर आया।

मुख्य अतिथि श्री रणबीर सिंह गंगवा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है। जब युवा अपने विचारों, ऊर्जा और प्रतिभा को सकारात्मक दिशा में लगाते हैं, तब समाज और देश नई ऊँचाइयों को छूता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व और टीम भावना को सशक्त करते हैं।उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय प्रदेश के युवाओं को अपनी कला, संस्कृति, विज्ञान और साहित्यिक प्रतिभा को प्रस्तुत करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है। इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपनी रचनात्मकता और अनुशासन से भविष्य के भारत के निर्माता बनेंगे। उन्होंने  कहा कि जीवन में शिक्षा का अपना महत्व है परंतु उससे ज्यादा जरूरी है कि विद्यार्थियों के अंदर सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना विकसित करे इस महान राष्ट्र में एक बेहतर समाज का निर्माण युवाओं को ही करना होगा ।

कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने कहा कि युवा महोत्सव केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण, संवाद कौशल और जीवन मूल्यों के विकास का उत्सव है। उन्होंने कहा कि सीडीएलयू विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान कर रहा है, जहाँ वे अपनी पहचान स्वयं बना सकें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें।

मेहमानों का धन्यवाद कुलसचिव डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया। युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और पांच दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। मंच का संचालन डॉ भूमिका, डॉ चणप्रीत, डॉ टिम्सी, डिम्पल, विक्रम द्वारा किया गया। इस  अवसर पर डीन अकादमिक प्रोफेसर सुरेश गहलावत, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजकुमार सलार डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राजकुमार , डायरेक्टर, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर शिक्षक कर्मी एवं सैकड़ों की संख्या में विधार्थियों सहित रोहताश जांगड़ा, जसबीर चहल, विमला सिंवर आदि उपस्थित थे ।

बॉक्स आइटम

कलाकार  गजेन्द्र फोगाट ने बिखेरा अपना जलवा

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, में चल रहे 12वें त्रिवेणी युवा महोत्सव के अवसर पर हरियाणवी संगीत जगत के मशहूर कलाकार गजेन्द्र फोगाट ने अपने धमाकेदार गीतों और जोश से भरी प्रस्तुति से मंच पर समा बांध दिया। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
फोगाट ने अपना पहला गीत शहीद ए आजम भगत सिंह को याद करते हुए गाया इसके बाद एक के बाद एक अपने हिट गीतों की झड़ी लगाई, जिस पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और दर्शकों ने झूमकर नृत्य किया और खूब तालियां बजाईं। उनके ऊर्जावान अंदाज़ और शानदार गायकी ने वहां मौजूद हर व्यक्ति का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।