सिरसा चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में असर-2024 रिपोर्ट का भव्य लोकार्पण

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में प्रतिष्ठित असर-2024 सर्वे रिपोर्ट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सर्वे में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भागीदारी प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी मेहनत को सराहा गया। इस कार्यक्रम में असर हरियाणा के राज्य संयोजक श्री संदीप कुमार एवं जिला संयोजक हिमांशु ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस दौरान प्रो. निवेदिता ने विद्यार्थियों को असर सर्वे की विस्तृत जानकारी दी और कहा की यह कार्यक्रम न केवल शोध और सर्वेक्षण की उपयोगिता को रेखांकित करता है, बल्कि विद्यार्थियों को अकादमिक शोध में नए दृष्टिकोण प्रदान करने में कारगर साबित होगा। प्रो. रणजीत कौर ने अनुसंधान में सर्वे कौशल के महत्व को उजागर किया।कार्यक्रम के समापन पर प्रो. राजकुमार ने असर टीम को धन्यवाद किया । इस महत्वपूर्ण आयोजन में शिक्षा विभाग के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।