सीडीएलयू सिरसा के संस्कृत विभाग में सरस्वती पूजन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
Grand organization of Saraswati puja and certificate distribution program in Sanskrit department of CDLU Sirsa

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के संस्कृत विभाग में "सरस्वती पूजन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई। विद्यार्थियों ने मां शारदे की आराधना कर विद्या, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल एवं सामूहिक गीत, संस्कृत श्लोक एवं मंत्रोच्चारण प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का सुंदर प्रदर्शन किया।
योग कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उनकी प्रतिभागिता और उल्लेखनीय योगदान को सराहते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।संस्कृत विभाग के शिक्षक डॉ. राकेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा एवं सतत अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ज्ञान प्राप्ति के लिए अनुशासन, अभ्यास और समर्पण आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा एवं योग के महत्व को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर संस्कृत विभाग की प्राध्यापक कोमल, डॉ. सीमा, शोधार्थी भूपेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।