home page

सिरसा के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में हुआ ग्रैंडपेरेंट्स का सम्मान, ग्रैंडपेरेंट्स के साथ बच्चों की विविध खेल गतिविधियां बनी आकर्षण

 | 
Grandparents were honored at Sri Chaitanya Techno School, Sirsa. Various sports activities of children with grandparents became an attraction
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव मोरीवाला स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में फैमिली ब्लूम थीम के अंतर्गत ग्रैंडपेरेंट्स को सम्मान में एक खास कार्यक्रम हुआ जो विद्यार्थियों और उनके दादा-दादी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी भूपेश मेहता ने अपनी धर्मपत्नी मधु मेहता के साथ शिरकत की। उत्सव की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या जीना धुरिया ने विशेष अतिथि भूपेश मेहता और ग्रैंडपेरेंट्स द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ की। 

Grandparents were honored at Sri Chaitanya Techno School, Sirsa. Various sports activities of children with grandparents became an attraction

स्कूल की प्रधानाचार्या जीना धुरिया ने कहा कि ग्रैंडपेरेंट्स की हमारे जीवन में एक विशेष भूमिका है और आज हमें इस आयोजन के माध्यम से उनका आभार प्रकट करने का अवसर मिला है। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थितजनों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रैंडपेरेंट्स के लिए रैंप वॉक और अन्य खेल मुकाबले करवाए गए जिनमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने अपने पोत्रों व नातियों के साथ मंच पर विशेष प्रस्तुतियां दी जो छू लेने वाली थी। 


समारोह में विशेष अतिथि भूपेश मेहता ने इस अवसर पर कहा कि ग्रैंडपेरेंट्स परिवार की बुनियाद हैं और उनका हमारे जीवन में एक विशेष स्थान है। उनका मार्गदर्शन और अनुभव हमारे लिए विशेष महत्व रखता है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय डीन रीटा सहगल ने ग्रैंडपेरेंट्स का हमारे जीवन में महत्व बताते हुए उनको धन्यवाद दिया और इस विशेष आयोजन में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। अंत में प्रधानाचार्या द्वारा सभी ग्रैंडपेरेंट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
 

WhatsApp Group Join Now