home page

विद्यार्थी जीवन में समय व अनुशासन का बड़ा महत्व: नवीन धेतरवाल

 | 
Great importance of time and discipline in student life: Naveen Dhetarwal
mahendra india news, new delhi

नवनियुक्त न्यायाधीश नवीन धेतरवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में वक्त व अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है। इसी अनुपालना के तहत हम किसी भी पद को प्राप्त कर सकते हैं। नवनियुक्तन्यायाधीश नवीन धेतरवाल शनिवार को सिरसा जिले के गांव गुडिया खेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताते हुए कही। 


नवनियुक्त न्यायाधीश नवीन धेतरवाल ने कहा कि सभी संकायों में रोजगार बहुत है, लेकिन जरूरत है विषय की गहन अध्ययन करने की, इसलिए टॉपिक का पूरी गहनता से अध्ययन करें। परीक्षा के दिनों में प्रत्येक विषय की समय सारणी बनाकर के पढ़ाई करें जिससे आपका सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा। विद्यालय प्राचार्य उमेद सिंह ढाका ने विद्यालय में न्यायाधीश के पहुंचने पर उनका आभार जताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि मेहनत के द्वारा हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं, इसलिए विद्यार्थियों का दायित्व बनता है कि वह अपने जीवन में अनुशासन व समय का महत्व को जरूर समझें। 


इस अवसर पर प्रवक्ता राजेश बाना, सुनील कुमार छि पा, रोहतास गोदारा, संतलाल, नवनीत चांडक, पंकज कुमार, संदीप कुमार, लिपिक नरेश कुमार, कृष्ण कुमार, डीपीई सुधीर कौशिक, मार्केट कमेटी सचिव बलराज बाना, रणवीर शास्त्री, मैथ विशेषज्ञ बलराम बाना, चांदी राम, दीपक कुमार, कुलदीप पूनियां, प्रवीण, मुकेश, रामस्वरूप, सतवीर, शकुंतला, राजेश कुमारी, नीतू, विमल, एबीआरसी सुमन ढिल्लों सहित सभी स्टाफ  सदस्य उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now