home page

हरियाणा में सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने इतना बढ़ाया वेतन

 | 
haryana safai karamchari

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह के दौरान एकलव्य स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सफाईकर्मियों के लिए कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि अब राज्य में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों और उनके समूहों को ही दिए जाएंगे, जिससे उनका काम सुरक्षित और स्थिर रहेगा। इसके अलावा, सफाईकर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि सफाईकर्मियों का वेतन 16 हजार से बढ़ाकर 26 से 27 हजार रुपये तक किया जाएगा। इसके अलावा यदि सफाईकर्मी ड्यूटी पर मृत्यु को प्राप्त होते हैं, तो उन्हें पांच लाख रुपये का बीमा मिलेगा, जबकि सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर 10 लाख रुपये का बीमा प्रदान किया जाएगा।

सीएम सैनी ने यह भी कहा कि पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित थे, और उनकी सरकार इसे सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है।

WhatsApp Group Join Now