home page

हरियाणा में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

 | 
haryana cm nayab saini

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। CM ने कहा कि राज्य सरकार 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। इसके अलावा, अब तक बीजेपी सरकार के दौरान हरियाणा में 1 लाख 71 हजार युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। इस कदम से हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए अपने रोजगार वचन को और मजबूत किया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह घोषणा 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान की। इस महोत्सव के लिए हरियाणा से 75 युवाओं को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार हरियाणा इस महोत्सव में दूसरे स्थान पर रहा था, लेकिन इस बार राज्य पहला स्थान हासिल करेगा। सीएम सैनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हरियाणा की पहचान धाकड़ के रूप में है और यहां के युवा भी इसी तरह के साहस और मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से अपने "बिना पर्ची-खर्ची" की बात को दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी भ्रष्टाचार या अनुचित प्रक्रियाओं के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार लगातार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही है और उनके हितों के लिए काम कर रही है।

WhatsApp Group Join Now